बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur crime : हैवान पति ने पत्नी का कुल्हाड़ी से काट दिया गला, पुलिस के पहुंचने से पहले हो गया फरार - ETV bharat news

समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपसी विवाद को लेकर एक हैवान पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते पुलिस अस्पताल पहुंच और जानकारी ली. आरोपी पति को गिरफ्तार करने लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला
समस्तीपुर में पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला

By

Published : Aug 8, 2023, 6:52 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर जख्मी कर दी. इसके पीछे वजह आपसी विवाद बताई जा रही है. घटना मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र की है. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी ली.आरोपी पति को गिरफ्तार करने लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Samastipur Crime : 3 साल के बेटे का गला काटा.. समस्तीपुर में पत्नी से शराब के लिए 100 रुपये मांगे, नहीं देने पर मासूम को मार डाला

समस्तीपुर में पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद से पति नाराज हो गया. गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया. पत्नी के चीखने पर आसपास के लोगों जुट गए. आनन फानन में जख्मी हालत में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर निर्मल चौधरी ने बताया कि फिलहाल खतरे से बाहर है.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी: स्थानीय लोगों ने बताया कि सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी. महिला अपने पति के साथ बाहर रहती थी. इधर कुछ दिनों से महिला अपने मायके आई हुई थी. जहां अपने पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी. आज मंगलवार को किसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. तभी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसका गर्दन कट गया. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी पति गिरफ्तार होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. इस मामले में जख्मी की मां भी कुछ नहीं बता पा रही है. जख्मी युवती के बेहोश रहने के कारण घटना की सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है."- खुशमुद्दीन, मथुरापुर ओपी थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details