बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: बीच सड़क पर नग्न हालत में शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में पत्नी के साथ मारपीट का हाईवोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है. जहां पुलिस को देखते ही शख्स बौखला गया और नग्न होकर इधर-उधर भागने लगा. यह तमाशा देखकर वहां से गुजरने वाली महिलाओं से साथ भी बदतमीजी करने लगा. महिला सिपाही भी सकते में आ गई. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा
समस्तीपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 4:54 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की धमकी दी. तमाशा बढ़ने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वह उसे देखते ही वह आग बबूला हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बारहपत्थर चौक की है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

समस्तीपुर में शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा:दरअसल, शख्स के हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी तो उसने खुद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इसके बाद सड़क पर नग्न होकर इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ रहे शख्स को देखकर लोग भी हैरान थे.

महिला पुलिस से बदसलूकी:वहीं महिलाओं के साथ उसके द्वारा किये जा रहे बदतमीजी को देखकर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी भी भागती दिखीं. उसने महिला पुलिसकर्मी को भी गलत तरीके से पकड़ लिया. इस दौरान मौजूद भीड़ देखती रही और पुलिस के पसीने छूटते रहे. समस्तीपुर सर्किट हाउस के पास शख्स ने नग्न हालत में सड़कों पर हरकत को देख पुलिस भी परेशान हो गई. किसी तरह पुलिस के जवान उसे पकड़ कर रस्सी से बांध कर थाने लेकर गयी.

पुलिस पकड़कर ले गई थाने:नगर थाना पुलिस की माने तो आरोपी शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बहरहाल उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है. बता दें कि समस्तीपुर सर्किट हाउस के पास रहने वाला मंटू साह अपनी पत्नी के साथ मारपीट रहा था. यही नहीं इस दौरान उसने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी भी दे रहा था.

Last Updated : Sep 7, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details