समस्तीपुर: कोरोना का खौफ जिले के अपराधी पर भी दिखने लगा है. जिले में लॉकडाउन के दौरान बीते 5 दिनों की आपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो किसी भी थाने में एक भी मामले दर्ज नहीं हुए हैं. एक दो मामले लॉकडाउन तोड़ने के जरूर हुए हैं. लेकिन आपराधिक घटनाएं पूरी तरह बंद है.
लॉकडाउन से कम हुआ अपराध का ग्राफ, बीते 5 दिनों में थाने में नहीं दर्ज हुआ एक भी मामला - आपराधिक मामलों में कमी
देश में 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू और इसके बाद से लगे लॉकडाउन के बीच आपराधिक मामलों में कमी आई है. जिले के सभी 25 थानों में एक भी मामले बीते शुक्रवार तक दर्ज नहीं हुए हैं.
लॉकडाउन के बीच आपराधिक मामलों में आई कमी
पुलिस के मुताबिक 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू और उसके बाद से लगे लॉक डाउन के बीच आपराधिक मामलों में कमी आई है. जिले के सभी 25 थानों में एक भी मामले बीते शुक्रवार तक दर्ज नहीं हुए हैं. जबकि लॉक डाउन तोड़ने को लेकर दो दुकानदार और रोसड़ा में भोज आयोजन को लेकर मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, अगर सामान्य दिनों की बात की जाए तो जिले में 50 से 60 मामले प्रतिदिन विभिन्न थानों में दर्ज होते थे.
सड़क हादसों में भी आई कमी
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू इस लॉकडाउन में न सिर्फ आपराधिक घटना पर लगाम लगी है. बल्कि इन दिनों जिले में एक भी सड़क हादसे नहीं हुए हैं. वहीं, मार्च महीने में लॉक डाउन के पहले तक करीब 28 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है.