हत्या के विरोध में सड़क जाम करते लोग. समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवनाथपुर वार्ड 1 में कोचिंग से लौट रही छात्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान शिवनाथपुर वार्ड 3 निवासी अर्जुन सिंह की 18 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime: मेहंदी का रंग उतरने से पहले दुल्हन की हत्या! शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले
'एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया जा रहा है'- थानाध्यक्ष, बिभूतिपुर
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका कोमल कुमारी इसी वर्ष इंटरमीडिएट पास की है. दलसिंहसराय के एक कोचिंग में पारा मेडिकल की तैयारी करती थी. रोज की तरह वह अपनी सहेलियों के साथ भुतहा चौक गाड़ी से उतरी. वहां से साइकिल लेकर सहेलियों के साथ घर की ओर चली. मैन सड़क से नीचे शिवनाथपुर वार्ड 1 पंडूक सेठ पोखर के निकट पहुंचने वाली थी तभी घात लगाए बदमाशों ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी.
गिरफ्तारी की मांगः घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय-सिंघिया मुख्यपथ एसएच 88 को शिवनाथपुर में जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.