समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर यजमान के घर पूजा करने गए पंडित जी के साथ की मारपीटहो गई. बताया गया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में पंडित जी के साथ मारपीट की गई. इस दौरान पीड़ित को बचाने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. यह घटना सराय रंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव की है. पीड़ित की पहचान गांव के ही रघुवंश झा के रूप में की गई.
पूजा करा रहे पंडित के साथ मारपीट : मिली जानकारी के अनुसार रघुवंश झा गांव के ही एक यजमान के घर पूजा करने गया था. इस दौरान यजमान के गोतिया ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. उसे बचाने गए भाई सत्यनारायण झा के साथ भी मारपीट की गई. बताया जाता है कि जिस यजमान के यहां रघुवंश झा पूजा करा रहे थे, उसी की गोतिया गायत्री देवी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर रघुवंश झा पर बकाया रुपया रखने का आरोप लगाते हुए घर से खींचकर पिटाई कर दी.