बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पिता-पुत्र को मारी गोली, जमीन विवाद में भतीजे ने वारदात को दिया अंजाम - समस्तीपुर में पिता पुत्र को मारी गोली

Father And Son Shot In Samastipur: बिहार में जमीन विवाद अपराध का बड़ा कारण है. जमीन के चक्कर में लोग एक दूसरे का खून बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला समस्तीपुर के बाघोपुर गांव से सामने आया है. जहां जमीन विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में जमीन विवाद
समस्तीपुर में जमीन विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 6:19 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर पिता और पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टर के देखरेख में इलाज किया जा रहा है. जख्मी एक व्यक्ति हालत गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर रोसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग: घटना रोसरा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामाशीष महतो का अपने भतीजे से जमीन मामले को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में न्यायालय में भी एक मामला लंबित है. रामाशीष महतो अपने पुत्र राजकुमार के साथ आज मंगलवार को खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान भतीजा अपने कुछ सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और चाचा रामाशीष महतो और चचेरा भाई राजकुमार को गोली मार दी.

एक घायल की हालत गंभीर:बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक भतीजा अपने सहयोगियों के साथ मौके से फरार हो गया. जख्मी हालत में पिता पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर उत्कर्ष कुमार ने बताया कि राजकुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना में शामिल आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया."-शिवम कुमार, रोसरा डीएसपी

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, दो परिवार की आधा दर्जन महिला घायल

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details