बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime: मेहंदी का रंग उतरने से पहले दुल्हन की हत्या! शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - Samastipur Bride Murde

समस्तीपुर में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. शादी के सात फेरे लेकर अपने ससुराल पहुंची दुल्हन की मेहंदी के रंग भी अभी अच्छे से उतरी थी कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. महज 1 माह पहले हुई थी शादी. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में दहेज के लिए दुल्हन की हत्या
समस्तीपुर में दहेज के लिए दुल्हन की हत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 5:17 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरसे दिल दुखाने वाली खबर सामने आयी है. विभूतिपुर थानाक्षेत्र के जियानतपुर गांव एक दुल्हन की हत्या कर दी गई. एक माह पहले ही शादी हुई थी. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. ससुराल वाले हत्या कर घर से फरार हो गये. शादी के सात फेरे लेकर अपने ससुराल पहुंची दुल्हन की मेहंदी के रंग भी अभी अच्छे से उतरी भी नहीं थी. ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. मायके वाले घटना से हैरान हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा

दहेज के लिए करते थे मारपीट:पुलिस ने दुल्हन की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद किया है. मृतका के घरवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया है. मृतक मनीषा की शादी महज एक महीने पहले ही विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जियानतपुर गांव के रहने वाले रामानंद सदा से हुई थी. लोगों की माने तो शादी के बाद से ही दहेज की कुछ रकम को लेकर उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी. गुरुवार की रात इनलोगों ने इस नवविवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गए.

महज एक लाख रुपये के लिए नवविवाहिता की हत्या:दुल्हन की हत्या की जानकारीआसपड़ोस के लोगों ने मृतक के मायके वालों को दी. जिसके बाद बेगूसराय उसके मायके से आये लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वैसे अब पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी है. वही घर से फरार मृतक के ससुराल वालों की तलाश शुरू हुई है.

"शादी के दौरान उसके घरवालों ने अपनी औकात से बढ़कर दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही एक लाख रुपये को लेकर ससुरालवालों की तरफ से लगातार मनीषा व उसके मायके वालों पर दवाब बनाया जा रहा था. ससुराल वालों ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गये."- मृतका के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details