बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime: ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही ने दी जान, समस्तीपुर में Dial 112 के कंट्रोल रूम में थी तैनात - एसपी विनय तिवारी

समस्तीपुर में 112 टीम में कार्यरत एक महिला सिपाही ने कंट्रोल रुम में ही खुदकुशी कर ली. महिला कॉन्स्टेबल ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है..

महिला कॉन्स्टेबल की खुदकुशी
महिला कॉन्स्टेबल की खुदकुशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 11:26 AM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुरनगर थाना स्थित वायरलेस भवन के उपर 112 टीम में कार्यरत एक महिला कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर ली. महिला सिपाही का नाम अर्चना कुमारी है और उनके उनके पति भी बिहार पुलिस में ही कार्यरत थे, फिलहाल वो निलंबित हैं. घटना की जानाकरी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ंःSamastipur News: समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर में महिला सिपाही ने की आत्महत्याः बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम वायरलेस केंद्र में काम करने वाले कर्मियों ने महिला सिपाही को लटकता हुआ देखा. जिसके बाद आनन- फानन में लोग उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला सिपाही की मौत की खबर सुनकर उसके पति मौके पर पहुंचे, जो इस घटना के बाद काफी सदमे में हैं. मृतका के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसपी ने ली पूरे मामले की जानकारीःवहीं महिला सिपाही की मौत की जानकारी के बाद समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली, हालांकि उन्होंने इस मामले में अभी कुछ नहीं बताया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अर्चना बीते कुछ दिनों से अपने पति के सस्पेंशन के वजह से काफी डिप्रेशन में थी.

पति के सस्पेंशन से परेशान थी सिपाहीः गौरतलब है कि मृत सिपाही के पति को दो महीने पहले ही काम में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया था. तीन बच्चों की मां इस महिला सिपाही ने आखिर किस कारण सुसाइड किया, इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. वैसे पुलिस सूत्रों की माने तो अर्चना के पास से दो पन्नों का सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details