बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 16 टीमों ने लिया हिस्सा - समस्तीपुर की ताजा खबर

समस्तीपुर के राजेंद्र चौक स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर और वैशाली जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया.

क्रिकेट टूर्नामेंट
क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Jan 6, 2021, 8:20 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मोरवा प्रखंड के चकपहार पंचायत अंतर्गत राजेंद्र चौक स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि खेल से युवाओं में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है. इससे पहले विधायक ने फीता काटकर और बल्लेबाजी कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

16 टीमों ने लिया था हिस्सा
एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर और वैशाली जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मैच में रजवाड़ा और सोंगर की टीम का मुकाबला हुआ. सोंगर की टीम ने टॉस जीतकर रजवाड़ा को बल्लेबाजी करने का अवसर दिया. रजवाड़ा की टीम ने 16 ऑवर में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाकर सोंगर के समक्ष 108 रन का लक्ष्य रखा. जिसे सोंगर की टीम ने 12 ओवर में ही 7 विकेट खोकर लक्ष्य को पारकर मैच जीत लिया.

क्रिकेट टूर्नामेंट

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर विधायक ने कहा कि खेल के जरिए शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी समेत सैकड़ों स्थानीय मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details