समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर के सातनपुर में एक किशोरी हत्या और रेप मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज माले कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर थाने (CPIML Workers Protest at Ujiarpur police station) का घेराव किया. इससे पहले माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला था. मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए थाने पहुंचा, जहां माले कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल विधायक मंजू प्रकाश के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की भी की.
यह भी पढ़ें: CPIML ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, पीएम मोदी का फूंका पुतला
पुलिस थाने में प्रवेश करना चाहते थे प्रदर्शनकारी: विधायक के साथ धक्का-मुक्की होते देख माले कार्यकर्ता नाराज हो गए. माले कार्यकर्ता थाना परिसर के अंदर प्रवेश करना चाहते थे जबकि पुलिस वाले उसे रोक रहे थे. विरोध प्रदर्शन की घोषणा पहले से ही कर दी गयी थी. ऐसे में एहतियातन उजियारपुर थाना पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इस आंदोलन का नेतृत्व माले के जिला सचिव उमेश राय कर रहे थे. सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड से प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जो थाना के पास पहुंची.