समस्तीपुर:वारिसनगर विधानसभा सीट से माले प्रत्याशी उतारने को लेकर खानपुर थाना क्षेत्र के शिरोपट्टी उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया. वारिसनगर विधानसभा सीट जीतने के उद्देश्य से भाकपा-माले ने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन
खानपुर के सिरोपट्टी खतुआहा स्थित उच्च विद्यालय परिसर में भाकपा-माले के जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को बतौर मुख्य वक्ता राज्य कमिटी सदस्य सह समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भाजपा-जदयू के संविधान, लोकतंत्र विरोधी रवैया के खिलाफ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, विकास, मान- सम्मान के साथ ही सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी, विकास और प्रगति के लिए है.
विकास योजना में लूट
इस क्षेत्र में दलित-गरीब, दबे-कुचले, अक्लियत समेत अन्य सभी वर्गों की लड़ाई माले सदियों से लड़ती आ रही है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक 10 वर्षों से हैं. लेकिन राशन, मनरेगा, आवास, शौचालय, दाखिल-खारिज सड़क, नाला जैसे कल्याणकारी और विकास योजना लूट-भ्रष्टाचार से ग्रसित है.
विधायक नहीं करते काम
क्षेत्र में किसान बचाने की चुनौती बरकरार है. सही खाद, बीज, सिंचाई, बिजली और उपज का का अधिक दाम दिलाकर किसान को खुशहाल के रास्ते ले जाना बाकी है. मनरेगा को विचौलियों के कब्जे से मुक्त कराकर मजदूरों को काम दिलाना है. विधायक को काम से नहीं कमीशन से मतलब रहता है.
चुनाव जीतने की कोशिश
10 वर्षों में विधायक ना तो विधानसभा में और ना ही क्षेत्र में क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर दिखे. ऐसे में भाकपा वारिसनगर, खानपुर और शिवाजीनगर के सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी विकास और प्रगति के लिए विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश करेगी. मौके पर कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर तन-मन-धन से चुनाव को अपने पक्ष में कर लेने की अपील की गई.