समस्तीपुर(ताजपुर): जिले के रेफरल अस्पताल ताजपुर परिसर में सोमवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से स्थानीय प्रमुख शांति देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड 19 वैक्सीनेशन लेने की अपील की.
'सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन'
लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनेलाल राय ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित है. कोरोना वैक्सीन लेने से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है. कोविड 19 वैक्सीनेशन में प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर और पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविक आदि को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है.