बिहार

bihar

समस्तीपुर: रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : May 21, 2020, 10:25 AM IST

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं. इसे देखते हुए समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स
रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स

समस्तीपुर: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं, जिले के रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.

कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल काफी अलर्ट है. इसको लेकर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस चालक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर और प्रबंधक आदि को उपाधीक्षक डॉ. राणा विश्व विजय सिंह ने सम्मानित किया. इस वैश्विक महामारी में सभी कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उपाधीक्षक ने अंग वस्त्र भी प्रदान किया.

कोरोना वॉरियर्स 24 घंटा कर रहे हैं काम
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं. इनके साथ-साथ पुलिस भी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 24 घंटे सड़कों पर तैनात है. इस संकट की घड़ी में भी कोरोना वॉरियर्स लगातार अपने कामों को कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details