समस्तीपुर: जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षा घेरे में लाई गई. वैक्सीन को सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोर में रखा गया है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. जिले में कोरोना वैक्सीन की 2315 डोज लाई गई है. 16 जनवरी से 11 हेल्थ सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कर ली गई है. पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
सुरक्षा घेरे में सदर अस्पताल लाई गई 2315 कोरोना वैक्सीन - समस्तीपुर खबर
समस्तीपुर में कोरोना वैक्सीन की 2315 डोज लाई गई है. इसे 2315 लोगों को दिया जाएगा. 16 जनवरी से 11 हेल्थ सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कर ली गई है. पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन समस्तीपुर
दो शिफ्ट में लगी स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी
टीकाकरण के लिए 3 रूम तैयार किए गए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा. टीकाकरण स्थल पर पेयजल और अन्य सुविधाएं मुहैया रहेंगी. महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. टीकाकरण को लेकर दो शिफ्ट में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
"दरभंगा से कोरोना वैक्सीन को पुलिस सुरक्षा में सदर अस्पताल के शीत गृह में लाया गया. टीका को फ्रीज में सुरक्षित रखा गया है."- सतीश प्रसाद, डीआईओ, सदर हॉस्पिटल