बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में कोरोना संदिग्ध की मौत - patori isolation center

एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में बने कोरोना आइसोलेशन सेंटर में 42 वर्षीय कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है. पूरे परिवार को प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है.

corona
corona

By

Published : Apr 3, 2020, 11:12 PM IST

समस्तीपुर:जिले के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल के निकट स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में कोरोना के मद्देनजर बने एक आइसोलेशन सेंटर में 42 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक मोहीउद्दीन नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वह विगत 14 मार्च को दिल्ली से अपने गांव आया था. गांव आते ही बीमार पड़ा जिसे परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया.

जिला प्रशासन ने शव कब्जे में लिया
उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर बीते 28 मार्च को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया, जिसकी आज दोपहर में मौत हो गई. जिला प्रशासन ने शव परिजनों को नहीं देकर अपने कब्जे में ले लिया है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

परिवार को किया गया आइसोलेट
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. वहीं, मौत की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी एवं क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गई. मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के स्पर्श में आने वाले लगभग डेढ़ दर्जन पारिवारिक सदस्यों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से देर शाम आइसोलेशन सेंटर मे भर्ती करा दिया गया है. वहीं, शव को डॉक्टरों के टीम की देखरेख में पोस्टमॉर्टम कराकर ब्लड सैम्पल जांच के लिये भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details