बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव घर में होंगे आइसोलेट, स्वास्थ्य विभाग रखेगा निगरानी - कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में होंगे आइसोलेट

समस्तीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर में आइसोलेट किया जाएगा. इसके लिए मरीज को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को लेकर कुछ जानकारियां देनी होगी.

samastipur
समस्तीपुर न्यूज

By

Published : Jun 30, 2020, 5:43 PM IST

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर पर रखने की भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीज अब घर पर भी आइसोलेट रह सकते हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को रहने और रूम की व्यवस्था को लेकर कुछ जानकारियां देनी होगी.

घर में आइसोलेट रहने की सलाह
कोविड-19 सुरक्षा के मानकों पर रहने पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घरों में आइसोलेट किया जाएगा. इस दौरान तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल लाया जाएगा. नई गाइडलाइन के तहत रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में रह रहे 15 पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज कर उन्हें घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग करेगा निगरानी
इस मामले में अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार जारी की गई गाइडलाइन के तहत मरीज को दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जारी निर्देश में अलक्षणिक पॉजिटिव मरीजों को बड़ी राहत दी गई है. उनके पास घर में रहने के लिए अलग शौचालय और कमरा है तो वह घर पर आसानी से जा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी करेगी.

कई क्वारंटीन सेंटर बंद

बता दें सरकार के निर्देश के अनुसार पहले ही क्वारंटीन सेंटर बंद किए गए. वहीं अब आइसोलेशन सेंटर से भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर में आइसोलेट किया जा रहा है. रोसड़ अनुमंडल क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर में आइसोलेट किया गया है. जहां मेडिकल टीम की ओर से लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details