समस्तीपुर: जिले के अवर निबंधन कार्यालय के एक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला निबंधन कार्यालय के सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया है. इस दौरान जिला निबंधन पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निबंधन कार्यालय को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि पूरे देश में कोरोना का व्यापक कहर लगातार जारी है. जिसके कारण बिहार में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है.
समस्तीपुर: निबंधन कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर निकला कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर सील - समस्तीपुर के निबंधन कार्यालय
समस्तीपुर के निबंधन कार्यालय में कोरोना मरीज मिलने के बाद से महकमे में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. फिलहाल दफ्तर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है.
निबंधन कार्यालय के एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने सूचना पर निबंधन कार्यालय से जुड़े कर्मियों और दस्तावेज नवीसों में भय का माहौल बना हुआ है. नाम नहीं बताने के शर्त पर निबंध कार्यालय के कर्मी ने बताया कि हम लोग सरकार से बंधे हुए हैं. इसलिए हमलोगों की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय में आकर निबंधन कार्य में ड्यूटी करना हमारी मजबूरी है. हम लोग भी चाहते हैं कि निबंधन कार्यालय को लाॅकडाउन अवधि में बंद रहे.
निबंधन कार्यालय का बंद करने का आग्रह
बता दों कि इस लॉकडाउन में राज्य के सभी निबंधन कार्यालय को सरकार की ओर से खोलने का आदेश है. निबंधन की प्रक्रिया को ऑनलाइन अपाॅइंटमेन्ट के तहत किया जा रहा है. राज्य के कई निबंधन कार्यालय के कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर निबंधन कार्यालय से जुड़े कर्मचारी संघ और इस पेशे से जुड़े दस्तावेज नवीस संघ की ओर से लॉकडाउन में निबंधन कार्यालय को बंद करने का आग्रह किया जा रहा है.