बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, 300 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा - समस्तीपुर में कोरोना मरीज की संख्या

समस्तीपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है.

samastipur
समस्तीपुर समाहरणालय

By

Published : Jun 27, 2020, 7:41 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन सड़कों पर इसका कोई खौफ नहीं रहा है. जिले में 53 दिनों के अंदर 311 से ज्यादा केस सामने आये हैं. वहीं पहले जहां 32 दिनों में केस की संख्या 100 के करीब पंहुची थी. वहीं 15 दिनों में 200 और अब महज 6 दिन में 111 केस सामने आये हैं.

लोगों को होना होगा सजग
संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को अध्ययन करने वाले जानकर बताते हैं कि हालात यही रहे तो जुलाई में आंकड़े दोगुने हो जायेंगे. बहरहाल कोरोना के रोकथाम को लेकर सभी को सजग होना होगा. तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे.

178 मरीज हुए स्वस्थ
जिले में बढ़ते आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमित मरीजों का अनुपात 1.84 से बढ़कर 5.84 हो गया है. वहीं रिकवरी मरीजों का अनुपात करीब 3.35 है. जिले में 178 संक्रमितों ने कोरोना को मात जरूर दी है, लेकिन बढ़ते आंकड़ो को लेकर जिस तरह लोग लापरवाह हैं, ऐसे में इसके खतरनाक नतीजे कुछ दिनों में दिख सकते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
स्थानीय लोगों का भी मानना है कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को गंभीर होने की जरूरत है. अगर कोरोना को हराना है तो जिले के हर एक व्यक्ति को गंभीर होना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क समेत अन्य जरूरी चीजों को लेकर भी जागरूकता की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details