समस्तीपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वैसे राज्य सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था निजी अस्पतालों में करने का निर्देश दिया है. यहीं नहीं इसको लेकर जल्द अस्पतालों के चयन और शुल्क आदि तय करने का निर्देश भी दिया गया है.
निजी अस्पतालों में होना था कोरोना मरीजों का इलाज, अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं उठाया कोई कदम - नीजि अस्पतालों में होना था कोरोना मरीजों का इलाज
समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को इलाज के लिए चयन करने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग इस निर्देश पर उदासीन है. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को दो दिनों के अंदर निजी अस्पतालों का चयन करने का निर्देश दिया है.
दो दिनों के अंदर निजी अस्पताल के चयन का दिया गया निर्देश
जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 40 निबंधित निजी अस्पताल है, जिसमें कोविड-19 के इलाज के लिए जल्द अस्पताल का चयन करना है. वैसे सरकार के निर्देशों का कई दिन बीतने को हैं, लेकिन जिले में इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही. वैसे इस मामले पर सिविल सर्जन कार्यालय सूत्रों की मानें तो, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को दो दिनों के अंदर निजी अस्पताल के चयन का निर्देश दिया है.
जिले में 15 कोरोना मरीजों की हुई है मौत
अब तक इसको लेकर जिले में कुछ भी नहीं हुआ हैं. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या 1107 है. वहीं 15 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. बहरहाल राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद भी जिले में निजी अस्पताल को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रहा है.