समस्तीपुर:जिले में कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो गया है. अगस्त माह में तो प्रतिदिन संक्रमण के आंकड़े सौ से पार है. सोमवार तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2188 पहुंच गई है. वहीं, इस वायरस से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
समस्तीपुर: सड़कों पर घूमते दिखे होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा - samastipur latest news
समस्तीपुर में होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज बाहर घूमते पाये गए. सीएस ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीज को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने की जरूरत है. सभी पर प्रशासनिक निगरानी संभव नहीं है.
![समस्तीपुर: सड़कों पर घूमते दिखे होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा समस्तीपुर: सड़कों पर धूमते दिखे होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज, संक्रमण का खतरा बढ़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:23:16:1597157596-bh-sam-03-home-isolation-me-laparwahi-pkg-7205026-11082020194603-1108f-02839-1010.jpg)
वैसे अभी जिले में 903 एक्टिव मरीज हैं, जिसमे महज 16 मरीज स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. वहीं, 877 संक्रमित होम आइसोलेशन में है. दअरसल होम आइसोलेट मरीजों के मामले में कई सवाल अब उठने लगे है. जिले के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई मामले उजागर हुए है, जिसमें होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज बाहर घूमते पाये गए.
'सभी पर प्रशासनिक निगरानी संभव नहीं'
इस मामले पर जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा कुछ खास बोलने से बचते दिखे, लेकिन इतना जरूर कहा कि होम आइसोलेशन के मरीज को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने की जरूरत है. सभी पर प्रशासनिक निगरानी संभव नहीं है.