समस्तीपुर: प्रतिदिन मिल रहे कोरोना संक्रमितमरीजों की संख्या सूबे में लगातार दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहा. वैसे सूबे में कमजोर पड़ते कोरोना संक्रमण के बीच यहां 36 दिनों के बाद 100 से कम मामले सामने आये हैं.
इसे भी पढ़ें:नवादा: हिसुआ में BDO और CO ने लॉकडाउन का लिया जायजा, कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
91 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिला जनसम्पर्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 3,984 लोगों के जांच के दौरान 91 मरीज पॉजिटिव मिले. वहीं कम आंकड़ों के साथ-साथ राहत की बात यह भी है कि बीते चौबीस घंटे में 219 मरीजों ने कोरोना को हराया है.
ये भी पढ़ें:लखीसराय: DM ने 4 कोविड-19 रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अभी भी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,511 है. वैसे सभी 20 ब्लॉक में समस्तीपुर रूरल और शिवाजीनगर को छोड़ अन्य सभी जगहों पर एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे है.