बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बोले- फिर बनेगी NDA की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई. वहीं, समस्तीपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो इस चुनाव में भी सियासत के केंद्र में अन्नदाता रहने वाले हैं. बरहाल, पक्ष हो या विपक्ष हर कोई इस वर्ग को अपने-अपने पाले में लाने में जुटा है.

Samastipur
सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By

Published : Oct 3, 2020, 2:44 PM IST

समस्तीपुर: जिले के बीजेपी कार्यालय में शनिवार को चुनाव को लेकर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व जिला अध्यक्ष राम सिमरन सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

फिर बनेगी एनडीए की सरकार- सहकारिता मंत्री
इस बैठक में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि इस बार भारी बहुमत से एनडीए की सरकार फिर दोबारा सत्ता में आएगी. उन्होंने बताया कि सहकारिता से जुड़े तमाम किसान के सदस्य मिलकर एक बार फिर एनडीए सरकार को सत्ता में लाएंगे.

चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति
कार्यक्रम में जिले के पैक्स से जुड़े तमाम अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सहकारिता मंत्री के द्वारा चुनावी टास्क को गौर से सुना, साथ ही चुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री के द्वारा ठोस रणनीति भी बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details