बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः कंट्रोल रूम से बूथों की ली जा रही पल-पल की जानकारी - Samastipur Lok Sabha by election

उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि बूथों पर आ रही समस्याओं का निदान सभाकक्ष से ही किया जा रहा है. कुछ जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम में खराबी आई थी, जिसे बदल दिया गया है.

समाहरणालय सभाकक्ष

By

Published : Oct 21, 2019, 12:19 PM IST

समस्तीपुरःलोकसभा उपचुनाव को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रुम में सैकड़ों कर्मी कार्य कर रहे हैं. कर्मियों की ओर से बूथों से पल-पल की जानकारी ली जा रही है.

सभाकक्ष ने जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर
समस्तीपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को लेकर सभाकक्ष में 131 कल्याणपुर सुरक्षित, 132 वारिसनगर, 133 समस्तीपुर, 139 रोसरा सुरक्षित मतदान केंद्रों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कंट्रोल रूम नम्बर इस प्रकार हैं.

  • कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र 062 74 -227254, 55 ,56 ,57, 58
  • वारिस नगर विधानसभा क्षेत्र 06574 -227259, 60 ,62 ,63 ,
  • समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 06574 -227264 ,65 ,67 68
  • रोसरा विधानसभा 6274 -227269, 70, 71,72,73
    कंट्रोल रुम में काम करते कर्मा

'सभाकक्ष से समस्याओं का निदान'

कंट्रोल रुम का मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त और उपचुनाव पदाधिकारी की ओर से किया जा रहा है. क्यूआरटी टीम जिले में लगातार निष्पादन का काम कर रही है. उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि बूथों पर आ रही समस्याओं का निदान सभाकक्ष से ही किया जा रहा है. कुछ जगहों पर वीवीपैट और ईवीएम में खराबी आई थी, जिसे बदल दिया गया है.उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद जब-तक ईवीएम और वीवीपैट आकर सीलबंद नहीं हो जाते तब तक कंट्रोल रुम का काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details