बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः घर में घुसकर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत - अख्तियारपुर गांव

ठेकेदार मुकेश उर्फ रिंकू चौधरी अपने घर में खाना खाकर बैठे हुए थे. उसी दौरान दो युवक अत्याधुनिक हथियार के साथ घर में घुसे और बिना कुछ पूछे रिंकू चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 29, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:45 AM IST

समस्तीपुरः शहर में बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले में एक ठेकेदार को गोलियों से भून डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये घटना तब हुई जब ठेकेदार मुकेश उर्फ रिंकू चौधरी रात के वक्त अपने घर में खाना खाकर बैठे थे. तभी चार युवकों ने घर में घुसकर उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

अत्याधुनिक हथियार से लैस थे युवक
जानकारी के अनुसार काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास रहने वाले मुकेश उर्फ रिंकू चौधरी को मारने के लिए चार युवक अत्याधुनिक हथियार के साथ घर में घुसे और बिना कुछ पूछे उनकों गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे, रिंकू को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अख्तियारपुर गांव के रहने वाले थे ठेकेदार
बताया जाता है कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार उर्फ रिंकू जी चौधरी गर्ल्स स्कूल के सामने मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. किसी विभाग में ठेकेदारी का भी काम करते थे. रोज की तरह आज खाना खाकर अपने घर के अंदर बैठे हुए थे. उसी दौरान दो बाइक पर चार युवक आए और घर के अंदर घुस गए. अत्याधुनिक हथियार से लैस युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, घटना की सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई. नगर थाने की पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुट गई. साथ ही पुलिस टीम अपराधियों के भागने के सभी रास्ते को सील कर छापेमारी कर रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंच गए. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. बता दें कि रिंकू चौधरी की मां होमगार्ड पुलिस में हैं. घटना को लेकर परिजन किसी भी तरह का विवाद नहीं बता रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details