समस्तीपुर:रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News for Railway Passengers) है. अब बाढ़ और बारिश में समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा. नए साल में बूढ़ी गंडक पर सौ वर्ष पुराने ब्रिज की जगह नया पुल मिलने जा रहा है. इसका निर्माण कार्य आखिरी फेज में है. मार्च तक इस पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
ये भी पढ़ें: हवाई परिचालन पर कोहरे का असर.. कई फ्लाइट्स लेट, ओमीक्रॉन को लेकर भी बढ़ी सतर्कता
दरअसल, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के समस्तीपुर मुक्तापुर के बीच भारी बारिश और बूढ़ी गंडक नदी में उफान के कारण हर साल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता था. सौ साल पुराने ब्रिज के करीब पानी पंहुचने से इस रूट का डाउन लाइन प्रभावित होता रहा है. खतरा बढ़ते ही कई कई दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है.