बिहार

bihar

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : न्यू ईयर में 100 साल पुराने ब्रिज की जगह नए पुल पर दौड़ेंगी ट्रेनें

By

Published : Dec 19, 2021, 10:51 PM IST

अब समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि गंडक पर पुल का निर्माण (Construction of Bridge Over Gandak) आखिरी फेज में है. नए वर्ष में मार्च से पहले इस पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा.

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर

समस्तीपुर:रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News for Railway Passengers) है. अब बाढ़ और बारिश में समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा. नए साल में बूढ़ी गंडक पर सौ वर्ष पुराने ब्रिज की जगह नया पुल मिलने जा रहा है. इसका निर्माण कार्य आखिरी फेज में है. मार्च तक इस पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.

ये भी पढ़ें: हवाई परिचालन पर कोहरे का असर.. कई फ्लाइट्स लेट, ओमीक्रॉन को लेकर भी बढ़ी सतर्कता

दरअसल, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के समस्तीपुर मुक्तापुर के बीच भारी बारिश और बूढ़ी गंडक नदी में उफान के कारण हर साल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता था. सौ साल पुराने ब्रिज के करीब पानी पंहुचने से इस रूट का डाउन लाइन प्रभावित होता रहा है. खतरा बढ़ते ही कई कई दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट

अब नए वर्ष के साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है कि गंडक पर पुल का निर्माण (Construction of Bridge Over Gandak) लगभग पूरा हो चुका है. 182.80 मीटर इस नए पुल पर गाटर चढ़ाने का काम पूरा होने के बाद रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी आखिरी फेज में है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा

समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) के निर्माण विभाग के सूत्रों की मानें तो जल्द ही विभागीय जांच के बाद सीआरएस निरीक्षण का काम कराया जाएगा. वहीं सब कुछ तय अनुसार हुआ तो नए वर्ष में मार्च से पहले इस पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा. यहां के लोग पुल बनने की बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details