बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'झूठा है बीजेपी का विकास, इंडिया एलाइंस बनने के बाद से भाजपा बौखलाई' : इमरान प्रतापगढ़ी

Imran Pratapgarhi : फेमस शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास का दावा महज एक जुमला भर है. बीजेपी देशभर में अपना झूठा प्रचार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 11:00 PM IST

समस्तीपुर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि तेलंगाना में आज विधानसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. जबकि तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनाव सम्पन्न हो चुके है. इन सभी राज्यों में मैं चुनाव प्रचार में रहा हूं. आगामी तीन दिसम्बर को आने वाले चुनाव के नतीजे में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. ये विधान सभा के चुनाव नही है बल्कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है.


''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी बीजेपी पार्टी इंडिया एलाइंस बनने के बाद बौखलाई हुई है. इसलिए भाजपा परेशान है. वहीं पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सीएए लागू करने वाले बयान पर कहा कि एक ऐसा कानून जिनकी न तो आवश्यकता है और न भारत जैसे बड़े देश में जरूरत है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दे नही है। विकास के नाम पर गिनाने के लिए जुमले हैं.''- इमरान प्रतापगढ़ी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ


पांच राज्यों में चुनाव संपन्न : गौरतलब है कि तेलंगाना सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं. विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद कांग्रेस काफ़ी उत्साहित है. तेलंगाना सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और राजस्थान में हुए चुनाव को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी भी आत्मविश्वास से भरे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास का झूठा प्रचार प्रसार कर देश की जनता को गुमराह कर रहा है. उनके इस अभियान में गोदी मीडिया खुलकर उनका साथ निभा रहा है.

मुशायरा में शामिल होने आए थे इमरान : इमरान प्रतापगढ़ी गुरुवार को ज़िले के ताजपुर में एक कवि सम्मेलन सह मुशायरा में शामिल होने के लिए समस्तीपुर ज़िला कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये कही है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम, अबू तनवीर, फ़ैज़ी रहमान, तारिक रहमान बॉबी, मो0 शहजादे, समेत दर्ज़नों लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details