समस्तीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है. काम ठप पड़ने की वजह से गरीब और मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में सरकार लोगों की मदद कर रही है. लेकिन कुछ लोग अपने स्तर से भी जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. शिवाजी नगर प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह भी लोगों की मदद कर रहे हैं.
समस्तीपुर: कांग्रेस नेता ने गरीबों के बीच बांटा राशन, लोगों से घर में रहने की अपील - coronavirus latest update
समस्तीपुर में कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह ने गरीबों के बीच राशन का वितरण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की.
samastipur
घर में रहने की अपील
अजीत कुमार सिंह अपने सहयोगी के साथ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. खाद्य सामग्री के साथ साबुन, मास्क सहित अन्य सामानों का वितरण कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और अपने घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
गरीबों की मदद कर रहे लोग
बता दें इस वैश्विक महामारी में जहां सरकार गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन के साथ-साथ अब राजनीतिक दल भी आगे आ रहे हैं.