समस्तीपुर: बिहार में कांग्रेस स्वतंत्र रूप से 28 साल बाद विशाल रैली करने जा रही है. इस जन आकांक्षा रैली को लेकर अपनी पूरी ताकत झोक दी है. कांग्रेस के कई दिग्गज इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहो हैं. कांग्रेस इस रैली कर पूरे उत्तर भारत के जनाधार को एकजुट करना चाहेगी.
कांग्रेस ने जन आकांक्षा रैली को लेकर झोकी पूरी ताकत, लाखों की भीड़ जुटने का दावा - Hindi News,
कांग्रेस स्वतंत्र रूप से बिहार में 28 साल बाद विशाल रैली कर रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज इस रैली में लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहे है.
कांग्रेस का यह रैली देश की राजनीति में भी कई मायने में खास है. बीजेपी के खिसाफ जो महागठबंधन बन रहा है. उसका केंद्र और शुरुआत बिहार से ही हुई थी. कांग्रेस इस रैली से पूरी विपक्षी एकता का भी संदेश देना चाहेगी. हालांकि यह रैली पूरी तरह से अकेले कांग्रेस ही आयोजन कर रही है.
सीपीआई नहीं है भीड़ में शामिल
सीपीआई नेता अवधेश सिंह इस रैली को लेकर कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तो जरूर बनाना है. लेकिन इस रैली भीड़ का हिस्सा नही बनेंगे. जन आकांक्षा रैली में हमारी पार्टी का पूरी तरह से मानसिक समर्थन रहेगा.