बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: कुर्ता फाड़ महागठबंधन प्रत्याशी ने खाई कसम, कहा- रोसड़ा को जिला बनाने तक पहनेंगे सिर्फ धोती - district

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा सीट से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल का फिल्मी अंदाज देखने को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने भरी सभा में भाषण देते देते अपने कपड़े फाड़ डाले और रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने का संकल्प लिया.

समस्तीपुर
अंदाज फिल्मी है

By

Published : Oct 21, 2020, 4:56 PM IST

समस्तीपुर:रोसड़ा सुरक्षित विधानसभा से महागठबंधन के कॉग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अपना कुर्ता फाड़ डाला. कुर्ता फाड़कर नागेंद्र ने कसम खाई कि वे रोसड़ा को जिले का दर्जा दिलवा कर ही दम लेंगे. नागेंद्र कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे.

कुर्ता फाड़ खाई कसम
कार्यकर्ता सम्मेलन सामान्य तरीके से चल रहा था. इसी बीच कॉग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि रोसड़ा को जिला बनाने की पुरानी मांग को पूरा करने के बाद मैं दम लूंगा. इसके बाद नागेंद्र, जोश में आ गए. उन्होने भरी सभा में एक संकल्प भी लिया.नागेंद्र ने कहा किजब तक मैं रोसड़ा को जिला नहीं बनवा लेता, मैं केवल धोती में रहूंगा.और उन्होने अपना कुर्ता फाड़ डाला.

पेश है रिपोर्ट

'रोसड़ा को मिले जिले का दर्जा'
रोसड़ा को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है. हर चुनाव में ये एक बड़ा मुद्दा भी बनता है. लेकिन आज तक लोगों की ये मांग पूरी नहीं हो सकी है. 1990 में ऐसा लग रहा था कि रोसड़ा जिला बना दिया जाएगा. लेकिन ऐसा हो न सका. जिसके बाद से लगातार सभी दलों के प्रत्याशी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. नागेंद्र ने पुराने मुद्दे को फिल्मी अंदाज में उठाया है. अब जनता को नागेंद्र का ये अंदाज कितना प्रभावित करता है ये तो चुनावी नतीजों से ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details