समस्तीपुर: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है. ताजा मामला जिले के कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा पंचायत का है. जहां नल जल योजना में कमीशन खोरी की वजह से यह योजना पूरी नहीं हो पा रही है. इसको लेकर तीन वार्ड सदस्य लिखित शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे हैं.
नल जल योजना में धांधली की शिकायत लेकर DM से मिलने पहुंचे वार्ड सदस्य - कल्याणपुर प्रखंड
वार्ड सदस्यों ने कहा कि भुगतान को लेकर अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बिना कमीशन आगे भुगतान नहीं करने की बात कही. इसी मामले को लेकर वो लिखित आवेदन के साथ डीएम कार्यालय शिकायत करने पहुंचे हैं.
नल जल योजना की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे
कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा पंचायत वार्ड-1 की सदस्य संगीता देवी, वार्ड-4 के सदस्य अरुण कुमार और वार्ड-6 के सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह अपने पंचायत में वार्ड में हो रहे नल जल योजना की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाते हुए डीएम को एक पत्र सौंपा है कि नल जल योजना में पंचायत सेवक और मुखिया 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं. आधे पैसे का भुगतान कर दिया गया है. जिसका काम यह लोग पूर्ण रूप से करा चुके हैं. बाकी पैसे भुगतान करने के एवज में 10 परसेंट कमीशन की मांग की जा रही है. इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी कल्याणपुर को 24 मार्च को की गई थी.
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
शिकायत के बाद भी अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद तीनों वार्ड सदस्य लिखित आवेदन लेकर डीएम के पास पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान को लेकर अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बिना कमीशन आगे भुगतान नहीं करने की बात कही. इसी मामले को लेकर लिखित आवेदन के साथ डीएम कार्यालय शिकायत करने पहुंचे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर उप विकास आयुक्त वरुण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीएम को दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कराई जाएगी. जांच में मामला सही पाया जाता है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.