बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ठंड का सितम, आमजन के साथ-साथ पशुओं और फसलों पर भी कहर

मौसम विभाग के अनुसार जिले के अधिकतम तापमान में सामान्य से लगभग 8.5 और न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. बीते दिनों जिले का अधिकतम तापमान 14.5 और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

samastipur
आग तापते लोग

By

Published : Dec 30, 2019, 3:27 PM IST

समस्तीपुरः जिले में कोल्ड डे का कर्फ्यू लगा है, सर्दी के सितम ने अपने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ेगी. जो आमजन और पशुओं के साथ-साथ फसलों पर कहर बनकर टूटेगी.

बना रहेगा ठंड का प्रकोप
जिले में कनकनी भरी ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं, पूसा एग्रीकल्चर के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आसार आगे और भी खराब होने वाले हैं. विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ एन सत्तार के अनुसार, अगले कुछ दिन तक जिले में ठंड का प्रकोप बना रहेगा. यही नहीं अगले एक-दो दिनों में जिले के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है.

मौसम विभाग

जिले के तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार जिले के अधिकतम तापमान में सामान्य से लगभग 8.5 और न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं बीते दिनों जिले का अधिकतम तापमान 14.5 और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में पशुपालकों को अपने पशु पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड का कहर, पटना नगर निगम ने नि:शुल्क रैन बसेरा की व्यवस्था की

मौसम ने कई वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड
पूसा एग्रीकल्चर के मौसम वेज्ञानिक डॉ एन सत्तार ने कहा कि इस मौसम पशुओं को खल्ली और नमक जरूर दें. साथ ही नमी व बारिश की संभावना को देखते हुए खेती करने वाले किसान गेंहू आलू और मक्के में पानी अभी कम से कम दें. बहरहाल इस वर्ष ठंड का मौसम कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जाहिर सी बात है , इसका असर आमजन के साथ-साथ पशु व फसल पर भी पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details