समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. इसकी चपेट में कई जिले आ चुके हैं. इसी क्रम में कल्याणपुर सीओ ने यहां के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. साथ ही कहा कि बाढ़ पीड़ितों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा. बाढ़ को लेकर सारी तैयारियां जोरो-शोर से की जा रही है.
समस्तीपुर: बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, CO ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण - कल्याणपुर में बाढ़
बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण वहां रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
बता दें कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण तटबंध के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसकी जानकारी मिलते ही सीओ अभय दास बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.
पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद
सीओ अभय दास ने कहा कि एक तरफ लोग बागमती नदी के जलस्तर में हो रहे बढ़ोतरी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.