समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ शनिवार के दिन ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर फोरलेन (Bakhtiyarpur Tajpur four lane in Samastipur) कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रामापुर महेशपुर पहुंचे, जहां अधूरे कार्य का फिर से शुभारंभ किया गया. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को कार्य को लेकर कई निर्देश भी दिया है.
फोरलेन का अधूरा काम शुरू:उनके आगमन को लेकर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद फिर से कार्य को प्रारंभ किया गया. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी और इंजीनियर मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ फोरलेन की समीक्षा की. समीक्षा के बाद पूजा पाठ करते हुए कार्यों की पुनः शुरुआत की गई. इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर, आईजी एवं तमाम वरिए पदाधिकारी मौजूद रहे.
2011 में हुआ था शिलान्यास: यह बिहार की पहली योजना थी जो पब्लिक पार्टनरशिप के माध्यम से बननी थी. इसका निर्माण कार्य वर्ष 2016 में पूरा कर लिया जाना था लेकिन स्थिति यह है कि वर्ष 2022 में भी यह परियोजना में लटकी है. इस प्रोजेक्ट पर अब तक 900 रुपये खर्च भी हो चुके हैं लेकिन कार्य मात्र 52 प्रतिशत ही पूरा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से सीधे जोड़ने के लिए वर्ष 2011 में ताजपुर में एक भव्य समारोह में बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन सड़क सह पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. 55 किलोमीटर लंबी इस सड़क सह गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य जून 2016 में पूरा कर लिया जाना था.