समस्तीपुर:जल जीवन हरियाली के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. वहां उन्होंने ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर पंचायत के जंगलाही पोखर से कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम ने वहां चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया.
इसके साथ ही सीएम ने जीविका दीदी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और शिक्षा अभियान के योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कृषि विभाग की योजना आत्मा के सौजन्य से जीरो टॉलरेंस विधि से लगाई गई गेहूं की खेती का भी अवलोकन किया. इसके अलावे उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.