समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहे अपने वयोवृद्ध शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह (CM Nitish met his Teacher in Samastipur) का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे. मुख्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर जिले में उजियारपुर के भगवानपुर कमला गांव पहुंचे. उन्होंने अपने शिक्षक के पैर छूकर कुशलक्षेम पूछी और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में बोले नीतीश कुमार- तैयार रहिएगा.. कहीं कोई गड़बड़ करे तो...
बता दें कि गुरुवार को नीतीश कुमार समस्तीपुर में समाज सुधार अभियान के तहत (Samaj Sudhar Yatra Abhiyan in Samastipur) पहुंचे थे. जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से शराब जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की और दहेज वाली शादी समारोह का बहिष्कार करने की सलाह दी. वहीं, बेहतर काम कर रही जीविका समूह को प्रोत्साहन राशि भी दी.
समाज सुधार यात्रा अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के पटेल मैदान में कई जिलों की जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस अभियान के दौरान समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले की जीविका दीदी शामिल हुई. वहीं, मुख्यमंत्री ने नीरा उत्पादन, कुटीर उद्योग और जैविक खेती जैसी स्वरोजगार से जुड़े जीविका दीदी के कामों की झांकियों और फोटो प्रदर्शनी को देखा.