समस्तीपुर:बिहार केसमस्तीपुर जिले मेंआगामी 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) संभावित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर CM सरायरंजन के नरघोघी में बने नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. वहीं CM के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
पढ़ें-समस्तीपुर में दो हेड मास्टर निलंबित, बच्चों से किताब ढुलवाने के मामले में गिरी गाज
तैयारी में जिला प्रशासन: सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में करीब आठ एकड़ के परिसर में नवनिर्मित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन आगामी 14 अक्टूबर को होने वाला है. वहीं जिला प्रशासन सूत्रों की मानें तो, इसका उद्घाटन खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बता दें कि सीएम के कार्यक्रम की तय तारीख को देखते हुए जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है.