बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली के तहत समस्तीपुर जाएंगे CM, बदलने लगी इलाके की सूरत - Jangalahi Pokhar

ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव हैं. इसी गांव में काफी पुराने जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं.

samastipur
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 10, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 11:42 PM IST

समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 12 दिसंबर को सीएम समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसको लेकर पूरे इलाके की सूरत बदलने लगी है. इलाके का सौंदर्यीकरण कर दिया है.

ताजपुर प्रखंड से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर रामापुर महेशपुर गांव है. इसी गांव के जंगलाही पोखर से मुख्यमंत्री जल जीवन हिरयाली योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. भले ही इस पुराने पोखर की पहचान जंगलाही के तौर पर रही हो, लेकिन अब यह पोखर लोगों के लिए दर्शन स्थल हो गया है.

पोखर का हो रहा सौंदर्यीकरण

पोखर के आसपास हो रहा प्लांटेशन
पोखर को चारों तरफ से बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पोखर के किनारे हरे कालीन नुमा घास भी लगाए गए हैं. जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग सके. वहीं, पोखर के आसपास खूबसूरत प्लांटेशन और लोगों के लिए शेड भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही पेयजल टंकी और शौचालयों का निर्माण किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

डीडीसी ने दी जानाकारी
सीएम के कार्यक्रम और इस योजना पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार यहीं से कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जिले में ऐसे कई पोखरों को बचाने का यह अनूठा प्रयास किया जा रहा है.

बैठने के लिए बनाए गए शेड

लोगों में खुशी का माहौल
गांव में सौंदर्यीकरण को लेकर सबसे ज्यादा खुशी यहां के लोगों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरीके से पहले कभी काम नहीं हुआ है. दूसरे ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पहले भी इस गांव में सौंदर्यीकरण के लिए काम किया गया था. लेकिन, बीच-बीच में काम बाधित हो जाता था.

बनाए जा रहे जिम

इलाके का हो रहा सौंदर्यीकरण
बता दें कि इस पोखर तक आने वाले सड़कों के किनारे भी छायादार पेड़ मनरेगा के तहत लगाए गए हैं. साथ ही इस पोखर के करीब एक छोटा जिम भी बनाया जा रहा है. वैसे सीएम के कार्यक्रम और इस योजना के तहत बदले इस जंगलाही पोखर के कायाकल्प से यंहा के स्थानीय लोग खासा उत्साहित है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण का काम चल रहा है. साथ ही जल संरक्षित करने के लिए सूखे पोखर, कुएं को बचाने की कवायद चल रही है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details