बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कर्पूरी ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष, जननायक को दी श्रद्धांजलि - जननायक के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरीग्राम में करीब 50 मिनट व्यतीत किया. जननायक के पुराने आवास पर पहुंचकर सर्वधर्म सभा में शामिल हुए. उसके बाद फुलेश्वरी हाईस्कूल के प्रांगण में बने जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

samastipur
जननायक के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम नीतीश

By

Published : Jan 24, 2020, 5:06 PM IST

समस्तीपुर: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे. जहां, जननायक के पैतृक गांव में आयोजित राजकीय समारोह में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, उनके स्मृति स्थल पर आयोजित सर्व धर्म सभा में भी शिरकत की.

सीएम नतीश कुमार के साथ बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित की. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी पटना से सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से कर्पूरी ग्राम पहुंचे. जहां, जननायक के पुराने आवास पर पहुंच कर सर्वधर्म सभा में शामिल हुए. उसके बाद फुलेश्वरी हाईस्कूल के प्रांगण में बने जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही महाविद्यालय में जाकर जननायक को पुष्पांजलि अर्पित की.

वापस पटना लौटते सीएम

सीएम ने सलामी लेने से किया इनकार
इस दौरान स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं, सीएम की आगवानी करने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे. मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए हजारों लोग जमा रहे. इस दौरान सीएम ने हेलीकॉप्टर से उतरते ही हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान सीएम के लिए सलामी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सीएम ने सलामी लेने से इनकार करते हुए सलामी गार्ड को साइड करवाया. हालांकि 50 मिनट के दौरान सीएम ने ना ही कुछ बयान दिया और ना ही सभा को संबोधित किया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने दी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कर्पूरी जयंती समारोह में विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह, मोरवा विधायक विद्यासागर निषाद, पूर्व सांसद सह जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ दुर्गेश राय सहित जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, इस खास मौके पर कर्पूरी ग्राम पुलिस छावनी में तब्दील रही. सीएम नीतीश कुमार लगभग 50 मिनट जननायक के पुराने आवास, हाई स्कूल और कॉलेज व्यतीत किये. जयंती समारोह में भाग लेने के बाद सीएम और विधानसभा हेलीकॉप्टर से पटना वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details