बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अचानक समस्तीपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार, कार्यकर्ताओं-अधिकारियों ने किया स्वागत - बिहार न्यूज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक समस्तीपुर पहुंचे. जहां उनका गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया. सीएम ने अधिकारियों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उनके साथ बिहार के शिक्षा मंत्री और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

बिहार सीएम नीतीश कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्तीपुर पहुंचे
बिहार सीएम नीतीश कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्तीपुर पहुंचे

By

Published : Aug 3, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:55 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक समस्तीपुर पहुंचे. जहां परिसदन में 8 मिनट रुके. इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महा निरीक्षक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान जेडीयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM

सीएम ने अधिकारियों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उनके साथ बिहार के शिक्षा मंत्री और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौधरी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम कोरोना के अनुपालन एवं क्षेत्र भ्रमण को लेकर पटना से सड़क मार्ग होकर हाजीपुर वैशाली कोठिया के रास्ते समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया.

जहां ताजपुर मुसरीघरारी सातनपुर दलसिंहसराय के रास्ते होते हुए समस्तीपुर परिसदन पहुंचे. जहां वो 8 मिनट तक रुकने के बाद पूसा मार्ग होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े. इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों. दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार परिसदन में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार आज जातीय जनगणना पर PM नरेंद्र मोदी को लिखेंगे पत्र

सीएम आगमन को लेकर पूरे जिले के थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया था. वहीं सड़क के दोनों किनारे पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताजपुर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जल निकासी को लेकर सड़क के किनारे बैनर मुख्यमंत्री को दिखाया गया.

मुख्यमंत्री के साथ चल रहे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ सीएम का काफिला ताजपुर रोड भोला टॉकीज मोरसंड बिरौली गडरिया होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया. उसके बाद वो पटना वापस लौटें. सीएम आगमन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर तेजस्वी- 'कुत्ता-बिल्ली की गिनती हो सकती है तो OBC की क्यों नहीं'

ये भी पढ़ें-बिहार में बाढ़ से बढ़ी मुसीबत, तीन जिलों का दौरा करने निकले CM नीतीश

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details