समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक समस्तीपुर पहुंचे. जहां परिसदन में 8 मिनट रुके. इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महा निरीक्षक ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान जेडीयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM
सीएम ने अधिकारियों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उनके साथ बिहार के शिक्षा मंत्री और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय चौधरी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम कोरोना के अनुपालन एवं क्षेत्र भ्रमण को लेकर पटना से सड़क मार्ग होकर हाजीपुर वैशाली कोठिया के रास्ते समस्तीपुर जिले में प्रवेश किया.
जहां ताजपुर मुसरीघरारी सातनपुर दलसिंहसराय के रास्ते होते हुए समस्तीपुर परिसदन पहुंचे. जहां वो 8 मिनट तक रुकने के बाद पूसा मार्ग होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े. इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों. दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार परिसदन में मौजूद रहे.