समस्तीपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार यात्रा अभियान(Samaj Sudhar Yatra Abhiyan in Samastipur) पर हैं. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित (CM Nitish Spoke to Jeevika Didi) किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से शराब जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की और दहेज वाली शादी समारोह का बहिष्कार करने की सलाह दी. वहीं, बेहतर काम कर रही जीविका समूह को प्रोत्साहन राशि भी दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना जांच के नाम पर मजाक, पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 पर महज खानापूर्ति
बता दें कि समाज सुधार यात्रा अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के पटेल मैदान में कई जिलों की जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस अभियान के दौरान समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले की जीविका दीदी शामिल हुई. वहीं, मुख्यमंत्री ने नीरा उत्पादन, कुटीर उद्योग और जैविक खेती जैसी स्वरोजगार से जुड़े जीविका दीदी के कामों की झांकियों और फोटो प्रदर्शनी को देखा.
इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करें ताकि इसे सफल बनाया जा सके. वहीं, इन अभियान को कमजोर करने वालों के खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कही. सीएम ने दहेज व बाल विवाह के खिलाफ जीविका दीदी को धरातल पर अभियान चलाने और दहेज लेकर शादी करने वाले शादी समारोह का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की.