बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बोले नीतीश कुमार- तैयार रहिएगा.. कहीं कोई गड़बड़ करे तो... - etv bharat news

समस्तीपुर में समाज सुधार यात्रा अभियान में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों (CM Nitish Kumar Addressed Jeevika Didi) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शराब के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही ताकि शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके. आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar Addressed Jeevika Didi in Samastipur
समस्तीपुर में समाज सुधार यात्रा अभियान

By

Published : Dec 30, 2021, 6:20 PM IST

समस्तीपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार यात्रा अभियान(Samaj Sudhar Yatra Abhiyan in Samastipur) पर हैं. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित (CM Nitish Spoke to Jeevika Didi) किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से शराब जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की और दहेज वाली शादी समारोह का बहिष्कार करने की सलाह दी. वहीं, बेहतर काम कर रही जीविका समूह को प्रोत्साहन राशि भी दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना जांच के नाम पर मजाक, पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 पर महज खानापूर्ति

बता दें कि समाज सुधार यात्रा अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के पटेल मैदान में कई जिलों की जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस अभियान के दौरान समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले की जीविका दीदी शामिल हुई. वहीं, मुख्यमंत्री ने नीरा उत्पादन, कुटीर उद्योग और जैविक खेती जैसी स्वरोजगार से जुड़े जीविका दीदी के कामों की झांकियों और फोटो प्रदर्शनी को देखा.

देखें वीडियो

इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करें ताकि इसे सफल बनाया जा सके. वहीं, इन अभियान को कमजोर करने वालों के खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कही. सीएम ने दहेज व बाल विवाह के खिलाफ जीविका दीदी को धरातल पर अभियान चलाने और दहेज लेकर शादी करने वाले शादी समारोह का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की.

बता दें कि 22 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार इस अभियान पर निकले हैं. चंपारण से शुरू हुआ यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. आइये आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री कहां-कहां कार्यक्रम करने वाले हैं.

04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)

ये भी पढ़ें- शराबबंदी कानून पर CJI ने जदयू की बढ़ाई मुश्किलें, सफाई दे रहे नेता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details