समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में राजकीय मेलाका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन (CM Inaugurated State Fair in Samastipur) किया. सीएम ने जिले के मोरवा प्रखंड स्थित बाबा केवल धाम में तीन दिवसीय राजकीय मेला का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया. यह निषाद समाज का राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. बाबा केवल धाम मेला चैत मास के नवरात्र में सप्तमी तिथि से शुरू होकर दसवीं तक आयोजित की जाती है. इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से निषाद समाज के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें-रामनवमी पर हाजीपुर के रामचौरा मंदिर में भव्य मेले का आयोजन, यहीं हुआ था भगवान राम और लक्ष्मण का मुंडन
राजकीय मेला का उद्घाटन: गौरतलब है कि 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया था. सीएम नीतीश कुमार पहली बार चैत्र रामनवमी को यहां पहुंचे, जहां सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की. उसके बाद विधिवत मेला का उद्घाटन किया. मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जिले के डीएम, एसपी, एसडीओ और डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, पूर्व विधायक रामबालक सिंह और विद्यासागर निषाद के साथ कई नेता शामिल हुए.