बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर उपचुनाव: एक मंच पर दिखे नीतीश, सुमो और पासवान, NDA प्रत्याशी को जिताने की अपील - सीएम नीतीश

सभा स्थल पर तीनों नेता एक ही साथ एक ही गाड़ी से गए. इस दौरान मंच पर मौजूद प्रिंस ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

प्रिंस राज पासवान के लिए CM नीतीश ने की चुनावी सभा

By

Published : Oct 17, 2019, 5:49 PM IST

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद थे. समस्तीपुर के शिवाजीनगर में आयोजित सभा में तीनों नेताओं ने लोगों से वोट देकर लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज को जिताने की अपील की.

प्रिंस को वोट देकर जिताएं- नीतीश
सीएम नीतीश ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपकी इजाजत से ही हमने प्रिंस का माल्यार्पण कर दिया है. अब ये आपकी जिम्मेदारी है कि इन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं. सीएम ने कहा कि आप प्रिंस को वोट देकर एनडीए को मजबूत बनाएं और इनको संसद भेजें. सभा स्थल पर तीनों नेता एक ही साथ एक ही गाड़ी से गए. इस दौरान मंच पर मौजूद प्रिंस ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

प्रिंस राज पासवान के लिए CM नीतीश ने की चुनावी सभा

रामचंद्र पासवान के निधन से खाली हुई सीट
बता दें कि इस सीट से लोजपा सांसद और रामविलास के भाई रामचंद्र पासवान ने लोकसभा चुनाव 2019 में जीत दर्ज की थी. लेकिन,उनके निधन के बाद समस्तीपुर की ये सीट खाली हो गई. इसके बाद लोजपा ने रामचंद्र के बेटे प्रिंस राज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details