समस्तीपुर : कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर साफ-सफाई करने वाले नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में 'टीका एक्सप्रेस' को लेकर DM ने की बैठक, दिये कई निर्देश
समस्तीपुर : कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर साफ-सफाई करने वाले नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में 'टीका एक्सप्रेस' को लेकर DM ने की बैठक, दिये कई निर्देश
नाराज कर्मचारी संगठन अपने बकाये पीएफ के भुगतान , दैनिक कर्मी को 425 रुपये प्रतिदिन भुगतान , पेंशन योजना लागू करने और अनुकंपा पर मृतक के आश्रितों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. नगर परिषद का कहना है कि हड़ताल की सूचना नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के साथ रहेंगे मांझी या होकर रहेगा 'खेला', HAM की बैठक में हो गया फैसला
गौरतलब है कि इन सभी मुद्दों को लेकर कुछ दिन पहले भी सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल और आंदोलन शुरू किया था. उस वक्त नगर परिषद प्रशासन के आश्वासन पर सभी काम पर लौट गए थे लेकिन आज तक मांगों पर विचार नहीं किया गया. इस बार सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती है तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.