बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 3 लोग जख्मी - clash between two groups

समस्तीपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए.

दो पक्षों में हिंसक झड़प

By

Published : Apr 26, 2019, 11:52 PM IST

समस्तीपुर:सरायरंजन थाना के खालिसपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रास्ते को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, मनोज मिश्रा का अपने भाई अनिल मिश्रा के साथ रास्ते को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था. इसे लेकर कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुआ, मगर किसी भी तरह का समझौता नहीं हो सका. शुक्रवार को एक बार से इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई.

कुल्हाड़ी से किया हमला
इस क्रम में अनिल मिश्रा अपने भाई के साथ बदसलूकी करने लगा. गुस्से में आकर अनिल मिश्रा ने कुल्हाड़ी उठाकर मनोज मिश्रा के परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना में मनोज सहित उनकी पत्नी और उसकी बेटी बुरी तरीके से जख्मी हो गई.

डीएमसीएच रेफर
आनन-फानन में स्थानीय की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पलाल में भर्ती कराया गाया है. यहां डॉक्टर ने मीरा देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details