समस्तीपुरःलोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट गए हैं. चिराग पासवान जिले में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' कार्यक्रम को लेकर छह मार्च को पार्टी के लोगों के साथ मंथन करेंगे.
छह मार्च को होगा चिराग पासवान का कार्यक्रम
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चिराग पासवान का जिले में कार्यक्रम होने जा रहा है. छह मार्च को वह जिला मुख्यालय के नगर भवन में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' कार्यक्रम की तैयारी
पार्टी नेताओं के अनुसार 14 मार्च को पटना के गांधी मैदान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' कार्यक्रम में जिले की भूमिका अधिक से अधिक रहे. इसी को लेकर चिराग पासवान का जिले में छह मार्च को कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ेंःचिराग ने ट्विटर पर नाम के आगे जोड़ा, 'युवा बिहारी'
चिराग पासवान का कार्यक्रम कई मायनों में अहम
बता दें कि लोजपा की नींव समस्तीपुर जिला ही है. पार्टी के सभी बड़े दिग्गजों की कर्मभूमि यही जिला रही है. बहरहाल चिराग पासवान का ये कार्यक्रम कई मायनों में लोजपा के लिए खास होगा.