बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क किनारे आम का टिकोला बेच रहे बच्चे, परिवार की भूख मिटाने का उठाया बीड़ा

लॉकडाउन में भूखे परिवार वालों की पेट भरने के लिए बच्चे सड़क किनारे आम का टिकोला बेच रहे हैं. ताकि पैसे कमाकर सबका पेट भर सके.

samastipur
samastipur

By

Published : May 4, 2020, 12:17 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना संकट काल में भूख से जूझ रहे अपने परिवार की भूख मिटाने की जिम्मेदारी बच्चों ने उठा ली है. सड़क किनारे बच्चे सुबह-सुबह सड़क किनारे बैठकर आम का टिकोला बेच रहे हैं. बच्चे 10 में रुपये में 40 आम का टिकोला बेच रहे हैं.

बच्चे आम के टिकोला को चुनकर इकट्ठा करतेे हैं और फिर सड़क किनारे बेचते हैं. शाम तक बच्चे 80 से 100 रूपये का बेच लेते हैं. बच्चे टिकोला बेचकर अपने घरों में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं.

'भूख मिटाने के लिए कर रहे काम'
टिकोला बेच रहे बच्चों ने बताया कि हम सभी गांव के ही राजकीय आदर्श विद्यालय मालीनगर में पढ़ते हैं. लॉकडाउन को लेकर हमारे परिवार के लोगों को इन दिनों काम नहीं मिल रहा है. इस कारण हमारे परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दूसरे बच्चे ने कहा कि उसके पिता राजस्थान काम करनेे गए थे. जहां लॉकडाउन में फंस गए हैं. बच्चों ने बताया कि परिवार की भूख मिटाने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details