समस्तीपुर(कल्याणपुर):चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौजर घाट गांव में इलाज के अभाव में 3 दिन के किशोर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 3 दिन पूर्व किशोर मंटून साहनी के घर में जन्म लिया था. जन्म के 3 दिन बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. लेकिन इलाके पूर्ण रूप से बाढ़ ग्रस्त होने के कारण किशोर के परिजन को प्रशसन की ओर से मदद नहीं मिल पाई.
परिजनों ने अंचलाधिकारी से फोन पर संपर्क कर एनडीआरएफ टीम के लिए मदद मांगी थी. लेकिन अंचलाधिकारी ने एनडीआरएफ को भेजने का सिर्फ आश्वासन दिया. एनडीआरएफ टीम को उनके द्वारा नहीं भेजा गया. इस कारण किशोर की तबियत और ज्यादा बिगड़ता चली गई और उसकी मौत हो गई.