बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार सड़क हादसे में मृतक परिवार के आश्रित को दिया गया 4-4 लाख का चेक

कटिहार सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से प्रशासनिक महकमा ने आज मुलाकात की और उन्हें आपदा राहत के तहत मिलने वाली सहायता राशि का चार-चार लाख रुपये का चेक दिया.

चेक
चेक

By

Published : Feb 24, 2021, 2:15 PM IST

समस्तीपुरः जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के नायक टोला के 6 लोगों की कटिहार सड़क हादसे में मौत के बाद प्रशासनिक महकमा पीड़ित परिवारों से मिला. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने अपने हाथों से सभी आश्रित परिवार के लोगों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया. नायक टोले के सभी परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के बाद प्रशासनिक महकमा सिंघीया थाना के लगमा गांव पहुंच मृतक संतोष साहू के पीड़ित परिवार से मिलकर चार-चार लाख का चेक दिया.

सहायता राशि उपलब्ध करायी
जानकारी देते हुए रोसरा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवारों के द्वारा सूचना मिलने पर कटिहार प्रशासन से घटना को लेकर जानकारी लिया गया. जिसके बाद सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर आपदा के तहत मिलने वाली चार-चार लाख रुपये का चेक देते हुए सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है. सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए कटिहार प्रशासन से संपर्क किया गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

लौटते समय हुआ था हादसा
बता दें कि रोसड़ा के नायक टोला से मृतक शिवजी महतो के पुत्री की शादी को लेकर लड़का देखने सोमवार की दोपहर कटिहार जिले के फुलवरिया गए हुए थे. जहां लौटने के क्रम में मंगलवार की सुबह कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 के पास ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर होने से स्कॉर्पियो सवार रोसड़ा के 6 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज कटिहार के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details