बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लोन के नाम पर 60 से ज्यादा महिलाओं से ठगी, सस्ते ऋण के नाम पर लाखों का लगाया चूना - etv bharat news

समस्तीपुर में कई महिलाओं से लाखों की ठगी (Cheating From Women In Samastipur) हुई है. सिंघिया थाना क्षेत्र में दो ठगों ने लोन के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपए लूट लिए. जिस स्थान पर अपना फाइनेंस कम्पनी का पता उन्होंने बताया था, वहां कोई कार्यालय नहीं है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दर्जनों महिलाओं से लाखों की ठगी
दर्जनों महिलाओं से लाखों की ठगी

By

Published : Oct 19, 2022, 11:03 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में कई महिलाओं (Crime In Samastipur) से पैसों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो जालसाजों ने अपने झांसे में लेकर 60 से अधिक महिलाओं से कई लाख से ज्यादा की ठगी की है. जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में दो ठगों ने लोन के नाम पर महिलाओं को जमकर चूना लगाया है. जिसकी सूचना मिलने पर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर और जंहागीरपुर गांवों में दो ठगों की शिकार करीब 65 महिलायें हुई हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सस्ते दर पर लोन का लालच देकर कई लाख रुपये इन महिलाओं के खाते से निकाल लिए गए.

ये भी पढे़ं-वैशाली में लाखों की ठगी, नकली गोल्ड देकर 13.80 लाख का लिया लोन, ऐसे लगाया चूना

जालसाजों ने कई महिलाओं को लगाया चूना :मिली जानकारी के अनुसार,दो की संख्या में पंहुचे इन जालसाजों ने इन महिलाओं को कम ऋण पर पचास हजार लोन का सपना दिखा कर इनसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक के फोटोकॉपी ले लिया. इन दोनों गांवों की बहुत महिलाओं का मशीन पर थंब इम्प्रेशन भी ले लिया. वहीं, जब इन सभी के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तब जाकर इस ठगी का मामला उजागर हुआ.

लोन के नाम पर लाखों लूटे :इस ठगी के मामले में पीड़ित महिलाओं ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस अब जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो इन जालसाजों ने जिस स्थान पर अपना फाइनेंस कम्पनी का पता उन्हें बताया था, वहां कोई कार्यालय नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details