बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला समय - बिहार न्यूज

समस्तीपुर रेल मंडल समेत अन्य मंडलो से गुजरने वाले 10 ट्रेनों के समयसीमा में बदलाव किया गया है. ये सभी गाड़िया पहले के समय से पांच से सात मिनट पहले पंहुचेगी. वही, कुछ ट्रेन लगभग डेढ़ घन्टे पहले यंहा पंहुचेगी.

समस्तीपुर जंक्शन

By

Published : Jul 2, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 10:29 AM IST

समस्तीपुर : एक जुलाई से समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया गया है. इन बदले समय सारणी में यहां से गुजरने वाली वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेनें शामिल है.

पांच से सात मिनट पहले आएगी ट्रेन

समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली अन्य रेल मंडल की लगभग एक दर्जन ट्रेनों के समय मे बदलाव हो गया है. ये सभी गाड़िया पहले के समय से पांच से सात मिनट पहले पहुंचेगी. वहीं, कुछ ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे पहले यहां पहुंचेंगी.

समस्तीपुर जंक्शन:

कुछ ट्रेनों की समयसारणी
नये समय सारणी के अनुसार लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10:15 के स्थान पर 10:05 बजे पंहुचेगी. इसके अलावे समस्तीपुर जंक्शन पर बरौनी जम्मुतबी 00.20 के स्थान पर 21.20, सहरसा आंनद बिहार 22.50 के स्थान पर 22.45, बरौनी ग्वालियर 11.50 के स्थान पर 11.40, कोलकाता गोरखपुर 00.25 के स्थान पर 00.15, रक्सौल हावड़ा 3.15 स्थान पर 03.10, सीतामढ़ी कोलकता 8.05 के स्थान पर 8.10 में यंहा पंहुचेगी.

इन सभी ट्रेनों के समय में हुए इस बदलाव को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल समेत अन्य मंडलो ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details